नमस्कार भाइयो,
यदि आप Computer Exam की तैयारी कर रहे है, तो यह Post आपके लिये बहुत उपयोगी हैं।क्योंकि इस पोस्ट के अन्दर आपको Question & Answer मिलेंगे।
Q.1 भारत में कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ ?
(a) 1956
(b) 1946
(c) 1952
(d) 1959
Ans:👉 (c)
Q.2 भारत में बनाया गया पहला सुपर कंप्यूटर का नाम ?
(a) परम सुपर कंप्यूटर
(b) सिद्धार्थ कंप्यूटर
(c) फुगाकू सुपर कंप्यूटर
(d) इन में से कोई नहीं
Ans:👉 (b)
Q.3 कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते है ?
(a) CU
(b) ALU
(c) CPU
(d) ये सभी
Ans:👉 (c)
Q.4 कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ?
(a) चार्ल्स बैबेज को
(b) जॉन मौचोली को
(c) टीम बर्नर्स ली को
(d) इन में कोई नहीं
Ans:👉 (a)
Q.5 सॉफ़्टवेयर कितने प्रकार के होते है ?
(a) 4
(b) Monitor
(c) 101
(a) कैलकुलेटर
(b) 3
(c) 2
(d) 6
Ans:👉 (c)
Q.6 RAM कितने प्रकार के होते है ?
(b) DRAM
(a) SRAM
(c) SDRAM
(d) A और B
Ans:👉 (d)
Q.7 इनमे से कौन सा डिवाइस हार्डवेयर है ?
(a) Keyboard
(c) Mouse
(d) सभी
Ans:👉 (d)
Q.8 कीबोर्ड में कितने बटन होते है ?
(a) 103
(b) 104
(d) 102
Ans:👉 (b)
Q.9 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(b) अबेकस
(c) ENICAC
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:👉 (b)
Q.10 कंप्यूटर को बंद करने का शॉर्टकट बटन हैं?
(a) f1
(b) ctrl+F
(c) alt+f4
(d) fn+f4
Ans:👉 (c)
0 Comments